मैंगो शेक
मैंगो शेक सभी को बहुत अच्छा लगता है गर्मियां आते ही आम आने लगते हैं सभी लोग मैंगो शेक पीना अच्छा लगता है तो मैं बताने जा रही हूँ मैंगो शेक कैसे बनाया जाता है
Ingredients
- 1 आम
- 2 चम्मच चेरी
- 2 चम्मच गरी
- 4 चम्मच चीनी
- ½ चम्मच आइस क्यूब्स
- 1 ग्लास मिल्क
Instructions
- आम को छीलकर मिक्सर में डाले , चीनी डालकर मिल्क डालकर ग्राइंड करे
- अब आइस क्यूब्स डालकर ग्राइंड करें
- सर्विंग गिलास में निकाले और उसके ऊपर गरी , चेरी से गार्निश करके पियें