मसाला आलू
मसाला आलू की सब्जी मिल जाये तो ,मज़ा आ जाता हैं मसाला आलू बनाने के लिए मेरी फुल रेसिपी देखिये तो आईये देखते हैं की मसाला आलू कैसे बनता हैं
Ingredients
- 4 आलू
- ½ चम्मच जीरा
- ⅓ चम्मच हींग
- ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- ½ चम्मच धनिया पाउडर
- ½ चम्मच हल्दी पाउडर
- ½ चम्मच सब्जी मसाला
Instructions
- आलू को उबालकर छील लीजिये
- अब पैन में तेल डाले जीरा हींग डालकर सारे मसाले डालें और 1 चम्मच पानी डालकर पकने दें
- अब आलू डालकर मिक्स करें अब नमक और हरा धनिया डालकर 2 मिनट तक चलाये
- मसाला आलू बनकर रेडी हैं