मिल्क पाउडर पेड़ा
हेलो दोस्तों मई बताने जा रही हूँ मिल्क पाउडर पेड़ा कैसे बनता है जब पेड़ा खाने का मन हो और बहार के पेड़े खाने का मन ना और जल्दी भी बनाना हो तो ले आईये मिल्क पाउडर और झटपट बनाइये मिल्क पाउडर पेड़ा
Ingredients
- 1 कप मिल्क
- 2 कप मिल्क पाउडर
- 1 चम्मच इलायची पाउडर
- ½ कप पिसी चीनी
Instructions
- सबसे पहले कढ़ाई में मिल्क डालकर पाउडर डाली और 5 मिनट तक पकाते रहे
- अब चीनी मिक्स करे 2 मिनट तक
- अब एक प्लेट में निकाल को मिश्रण को ठंडा होने दें
- अब छोटी छोटी लोई ले कर मिश्रण से पेड़े का शेप देइ और बादाम या काजू से गार्निश करे और चांदी का वर्क लगाए
- या आप सिंपल पेड़ा बना कर खाइये बिना बादाम न काजू , चाँदी का वर्क लगाए