गरी मखाना पाग
गरी मखाना पाग बनाना बहुत ही आसान है इस रेसिपी को आप प्रसाद के रूप में भी बना सकते है या कभी कुछ मीठा खाने का मन हो तो बनाइये और खाइये तो आईये देखते है की कैसे बनता है
Ingredients
- 1 गोला गरी
- 2 कप मखाना
- ½ कप चीनी
- 2 चम्मच देशी घी
Instructions
- गरी को लम्बे टुकड़ों में काट लीजिये
- अब कढ़ाई में घी डालें और मखाना और मखाना को हल्का भून लें
- अब कढ़ाई में चीनी और थोड़ा पानी डालकर 4 मिनट तक चाशनी बंनने दे
- अब गरी मखाना को डालकर गैस बन्द करके चलाते रहे गारी मखाना को 4 मिनट तक
- गारी मखाना पाग बनकर तैयार हैं