मिल्क केक
मिल्क केक तो सभी को पसंद आता है और अगर आप इजी स्टेप से बनाना चाहते है की घर का शुद्ध मिल्क केक खाये तो चलिए दखते हैं की किस तरीके से बनता है आसान तरीके के मिल्क केक
Ingredients
- 1 लीटर मिल्क
- 1 चम्मच इलायची पाउडर
- ½ कप चीनी
- 5 चम्मच गारी बुरादा
Instructions
- सबसे पहले मिल्क को कड़ाई में निकाल लें और एक बॉईल आने तक उबाल लें
- मिल्क को धीमें धीमें पका लीजिये
- अब इसमें इलायची पाउडर डालकर चला दें
- अब चीनी डालकर पकाते रहे
- अब इसमें गारी का बुरादा डालकर 5 मिनट तक चला दीजिये
- अब मिश्रण को एक प्लेट में निकाल दें और उसपर गरी का बुरादा डालकर 1 घंटे तक जमने दें
- अब चाकू से कट कर लें पीस को और खाये