ब्रेड पिज़्ज़ा
दोस्तों आपने पिज़्ज़ा तो खाया होगा क्या ब्रेड पिज़्ज़ा खाया है तो आज मैं आप सभी को बताने जा रही हूँ ब्रेड पिज़्ज़ा की रेसिपी तो आईये देखते हैं की ब्रेड पिज़्ज़ा कैसे बनाया जाता है वो भी तवे पर |
Ingredients
- 6 पीस ब्रेड
- 6 पीस चीज़
- 1 कप शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
- 1 टमाटर
- 4 चम्मच अर्गिनोस
- 2 चम्मच चिली फ्लक्स
- 3 चम्मच बटर
- 6 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
Instructions
- सबसे पहले तवे को हल्का गर्म कर लें
- अब ब्रेड पर पिज़्ज़ा सॉस लगाए
- अब पिज़्ज़ा लगी ब्रेड पर ग्रेटेड चीज़ लगाए और शिमला मिर्च , टमाटर , प्याज़ ो लगाए
- इसके बाद अर्गिनोस स्प्रिंकल करें और चिल्ली फ्लेक्स को भी
- अब बरी आती है तवे पर बटर लगाए और ब्रेड को रखकर ढककर 5 मिनट के लिए रख दें
- 5 मिनट बाद ब्रेड पिज़्ज़ा बनकर तैयार है प्लेट में ब्रेड पिज़्ज़ा को सर्व करें और गरगरम खाएं