ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी – Bread Pizza Recipe

ब्रेड पिज़्ज़ा

ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी - Bread Pizza RecipeAnamika Mishra
दोस्तों आपने पिज़्ज़ा तो खाया होगा क्या ब्रेड पिज़्ज़ा खाया है तो आज मैं आप सभी को बताने जा रही हूँ ब्रेड पिज़्ज़ा की रेसिपी तो आईये देखते हैं की ब्रेड पिज़्ज़ा कैसे बनाया जाता है वो भी तवे पर |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 6 पीस ब्रेड
  • 6 पीस चीज़
  • 1 कप शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
  • 1 टमाटर
  • 4 चम्मच अर्गिनोस
  • 2 चम्मच चिली फ्लक्स
  • 3 चम्मच बटर
  • 6 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस

Instructions
 

  • सबसे पहले तवे को हल्का गर्म कर लें 
  • अब ब्रेड पर पिज़्ज़ा सॉस लगाए 
  • अब पिज़्ज़ा लगी ब्रेड पर ग्रेटेड चीज़ लगाए और शिमला मिर्च , टमाटर , प्याज़ ो लगाए 
  • इसके बाद अर्गिनोस स्प्रिंकल करें और चिल्ली फ्लेक्स को भी
  • अब बरी आती है तवे पर बटर लगाए और ब्रेड को रखकर ढककर 5 मिनट के लिए रख दें 
  • 5 मिनट बाद ब्रेड पिज़्ज़ा बनकर तैयार है  प्लेट में ब्रेड पिज़्ज़ा को सर्व करें और गरगरम खाएं 
Keyword ब्रेड पिज़्ज़ा
Scroll to Top