
बेसन के लड्डू ड्राई फ्रूट्स
हेलो दोस्तों मैं आप सभी को बताने जा रही कि बेसन के लड्डू कैसे बनाये जाते हैं | वो भी घर पर बहुत आसानी से मैं बेसन के लड्डू ड्राई फ्रूट्स डालकर बनाने जा रही हूँ तो आईये देखते हैं की कैसे बनाये जाते हैं बेसन के लड्डू |
Ingredients
- 1 कप बेसन
- 1 /2 कप देशी घी
- 1 /2 कप पीसी चीनी
- 6 चम्मच नारियल बुरादा
- 3 चम्मच बादाम
- 1 चम्मच इलायची पाउडर
Instructions
- सबसे पहले बेसन को कड़ाही में डालकर घी डाल दें
- अब मीडियम पर कमसेकम 25 मिनट तक भूने
- अब जो भुना बेसन हैं उसे एक प्लेट में निकाल लें
- अब पिसी चीनी , बादाम , गारी बुरादा , इलायची पाउडर को डालकर मिक्स करें
- अब मिश्रण से छोटी लोई लें और लड्डू के शेप में गोल गोल बना लें सारे लड्डू बना दें
- बेसन के ड्राई फ्रूट्स वाले लड्डू बनकर तैयार हैं